Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने-पराये अपने पराये जैसा कुछ नहीं है यारों हम सभ

अपने-पराये अपने पराये जैसा कुछ नहीं है यारों
हम सभी एक ईश्वर के बच्चे हैं 🙂
ये मत सोचो की हम या तुम  बुरे हैं ,  नहीं !
 बस थोडे से भटके हैं !
सबके पास एक बहुत प्यारा संस्कार है, जिसका नाम प्यार है 
पर न जाने क्यों इतना भटकाव है , इंसानो से ही इंसानो का टकराव है
इसिलिये इतना बिखराव है!
इंसानो की इंसानियत पर छाया अंधकार है!
रुढियों में जकडा ये संसार है
अपने-पराये अपने पराये जैसा कुछ नहीं है यारों
हम सभी एक ईश्वर के बच्चे हैं 🙂
ये मत सोचो की हम या तुम  बुरे हैं ,  नहीं !
 बस थोडे से भटके हैं !
सबके पास एक बहुत प्यारा संस्कार है, जिसका नाम प्यार है 
पर न जाने क्यों इतना भटकाव है , इंसानो से ही इंसानो का टकराव है
इसिलिये इतना बिखराव है!
इंसानो की इंसानियत पर छाया अंधकार है!
रुढियों में जकडा ये संसार है