चाँद से रिसते हुए बादल को देखो, आँसुओं से भींजते काजल को देखो रात की अंगड़ाई में जग सो रहा है, दिल धड़कता चैन अपना खो रहा है कोई उदासी नहीं है मित्रगण, बस मन में आया तो लिख दिए.. #दिल #धड़कन #चैननहींमिलता #प्यारहै #तुमसे #समझो #दिल_की_बात #मेरीजान