Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये कैसा रिवाज है, ये कैसा राज है, ,💘💘💘💘

White ये कैसा रिवाज है, ये कैसा राज है,
,💘💘💘💘
ये मेरे बच्चे हैं,बहुत अच्छे हैं 
ये मेरी बीवी है, वादा के पक्के हैं 
💘💘💘
ये मेरा घर स्वर्ग से सुन्दर है 
रिश्तेदार भरे रहते अन्दर है
💘💘💘
इन्सान कितना लालची हैं 
लिया  सामान देने मे लालची है 
💘💘💘💘💘
ये मेरा गाड़ी करोड़ों रुपए खर्च किए
बहुत मेहनत से लिए, सब के दिए
💘💘💘💘
अब मैं मर चुका, दूनिया घर मे  भर चुका 
बस सांस बंद है  सब को घर मे  आनंद है 
💘💘💘💘
मुझे रस्सियों से बांधा समां बनायेंगे 
 रोयेगे धोयेगे, कोई ना अपना होयेगे
💘💘💘💘
कंधे पर घुमाते हुए  ले जायेंगे 
अग्नि मे जला के  विहिन कर देंगे 
💘💘💘💘
सब मै देख रहा हू , प्रभु कोई काम ना आया,
बस राम नाम सत्य है ये जान‌  पाया,,।।
💘💘💘

हे  ईश्वर राम,, तुम्हें प्रणाम,  हर हर‌ महादेव 🙏🙏🙏🙏

©Sushil Chaudhary
  #nightthoughts 🙏🙏राम का नाम  सत्य है @

#nightthoughts 🙏🙏राम का नाम सत्य है @ #कविता

153 Views