Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ तो जरा बैठ कर पास करते हैं अठखेलियां ! मन मचलन

आओ तो जरा 
बैठ कर पास करते हैं अठखेलियां !
मन मचलने लगे तन सुलगने लगे
तुम ऐसी बन जाओ अलबेलियाँ !
चांदनी बन मोहब्बत बरसने लगी
चाँद बदली में डुबकी लगाने लगा
ओट हट जाएगी दोनों मिल जाएंगे
जब हवाएं करेंगी यूँ रंगरेलियां !
 ये ख़ूबसूरत नज़ारे
करते हैं कुछ इशारे 
आओ, आओ रात के आँगन में
#रातकाआँगन #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
😍😍😍
कलाई तेरी मेरे हाथों में दो
खिंचलूँ मैं तुम्हें संग में स्वांस के
आओ तो जरा 
बैठ कर पास करते हैं अठखेलियां !
मन मचलने लगे तन सुलगने लगे
तुम ऐसी बन जाओ अलबेलियाँ !
चांदनी बन मोहब्बत बरसने लगी
चाँद बदली में डुबकी लगाने लगा
ओट हट जाएगी दोनों मिल जाएंगे
जब हवाएं करेंगी यूँ रंगरेलियां !
 ये ख़ूबसूरत नज़ारे
करते हैं कुछ इशारे 
आओ, आओ रात के आँगन में
#रातकाआँगन #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
😍😍😍
कलाई तेरी मेरे हाथों में दो
खिंचलूँ मैं तुम्हें संग में स्वांस के