Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रेम का नाम शर्तो में तब्दील होता जा रहा ह

White प्रेम का नाम शर्तो में तब्दील होता 
जा रहा हैं 
फिर भी कोई है जो बेशर्त प्रेम करता
जा रहा हैं 

हार नहीं मानी उसने अपनी छाया देने में 
कभी गुस्साई आंखों से 
कभी सुरीली बातों से 
समझाया उसने 
पर
हार नहीं मानी उसने अपनी छाया देने में

आखिर उसकी  बात ही अलग है 
जब पास होती हैं उन्नीदी से जगाती है
 
और कहीं दूर चलें जाओ तो 
जुबां पे सदा जिक्र और दिल में सदा फिक्र
meri great mother
it's a unconditional love 💕

©वीrendra yadav
  #mothers_day # it's a unconditional love 💕❣️

#mothers_day # it's a unconditional love 💕❣️ #कविता

81 Views