हे प्रकृते जीवन के मूलभूत तत्वों में समाहित तुम ही सृष्टि की चेतना हो। हमारा विश्वाश है कि विश्व पर आए "विषबीज" कोरोना का सँहार आप ही करोगी । हे कृते सम्मोहन मारण वशीकरण उच्चाटन मंत्र प्रयुक्त करें जिनके कारण भय व्याप्त हुआ भय हीन करें भय मुक्त करें । राजस्थान की ऐतिहासिक एवं गौरवशाली संस्कृति को दर्शाने वाले आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द के महापर्व #गणगौर की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान शिव व मां गौरा सभी माताओं बहनों की मनोकामना पूरी करें और अपार सुख-समृद्धि व खुशियों का संचार करें। #पाठकपुराण #21_दिन_का_लॉक_डाउन #पंछी की ओर से विश्व मङ्गल की कामना सहित सभी को #सुप्रभात । 💕☕☕😊