खुद जमीन से जुड़े रहकर मुझे उडने के लिए पंख दिए, मुझे चैन से सुलाकर खुद जागते रहे, जब मैंने अपना नाम बनाया मानों, जग में रोशन वो हो गए। कहते वो छाती पिट सबसे के मैं, अंश हूँ उनका, पर मुझे पूरा का पूरा बनाने खातिर कई कई बार खुद बिखर वो गए। उनके आँखों में हमेशा गर्व ही रहा मेरे लिए, कोई और नहीं वो दुनियावालों बड़े भाग्य हैं मेरे, जो वो मेरे पापा कहलाए। #yqbaba #yqdidi #मेरेपापा #father #fatherslove