Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी ही ऊंची बने  मीनार , भ्रटाचार की नीव मजबूत न

कितनी ही ऊंची बने  मीनार ,
भ्रटाचार की नीव मजबूत नही हो पाएगी 
कानून से खेलने वालों को बात समझ आयेगी ।
आज होगी देश की पहली ट्वीन टावर ध्वस्त भ्रटाचार का नामोनिशान मिटाएगी। 
जो हुआ घोटाला , जनता राहत पाएगी
कानून से बड़ा कुछ नही बात समझआयेगी
जैसे कि झूठ की मीनार कितनी ही मजबूत बने ,
सत्य के सामने टिक नही पाएगी 
देर से ही हो सत्य की जीत हमेशा होती जायेगी ।
कवि कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya #twintowers
कितनी ही ऊंची बने  मीनार ,
भ्रटाचार की नीव मजबूत नही हो पाएगी 
कानून से खेलने वालों को बात समझ आयेगी ।
आज होगी देश की पहली ट्वीन टावर ध्वस्त भ्रटाचार का नामोनिशान मिटाएगी। 
जो हुआ घोटाला , जनता राहत पाएगी
कानून से बड़ा कुछ नही बात समझआयेगी
जैसे कि झूठ की मीनार कितनी ही मजबूत बने ,
सत्य के सामने टिक नही पाएगी 
देर से ही हो सत्य की जीत हमेशा होती जायेगी ।
कवि कौटिल्य

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya #twintowers