हर रास्तों पर चलने के लिए तैयार हैं हम अगर तू मुझे हर मोड़ पर मिलने का वादा करेंगी मगर अफसोस इस बात का है कि तू तो खुदा के रास्ते हो चली 💮कृपया ध्यान रखिएगा की हमारे साथ COLLAB करते टाइम आपका "COLLAB" का option भी ON हो। अन्यथा आपकी एंट्री प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी🙏। आज की प्रतियोगिता के लिए आज हमारे शब्द हैं 🌸"ये रास्ते" #wkd49 इन शब्दों को प्रयुक्त करते हुए कविता, शायरी या किसी अन्य रूप में रचना कीजिये। 👉 कृपया ध्यान दीजिएगा इस प्रतियोगिता में तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। 👇 प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय।।।