अक्सर कहते सुना है संगत का असर जरूर होता है मगर हमने आज तक कांटो को फूलों संग महकते नहीं देखा ©Pushpa Rai #संगति_का_असर #नोजोटो #नोजोहिंदी #नोजोशायरी कहते हैं संगत का असर होता है! फूल कांटों के संग रहकर भी अपनी खूबसूरती और खुशबू बरकरार रखता है मगर कांटो ने महकना नहीं सीखा आज तक...!!