गालों से लगा गालों को चूमने से, डर लगता है, गले लगा खुशी से झूमने से, डर लगता है। डर लगता है हाथों को मिला, कहने हाय हैलो से भी, खुलेआम बिना मास्क घूमने से, डर लगता है।। समझ रहे हो क्या एक वायरस के नरसंहार के इरादे, बता रहा है हिन्द की संस्कृति और व्यवहार के कायदे। अदृश्य जीव समझा रहा है, स्वागत कैसे करते थे हम, लो कोरोना बताने आ गया, दूर से नमश्कार के फायदे।। 😁😁😍😍😍😃😃👏👏 #shaayavita #coronavirus #corona #namashkaar #meme #nojoto