मेरा प्यार दुनिया के प्यार से अलग सबसे जुदा जुदा है, चाहत है वो ही मेरी और उसकी गुमनाम सी वफ़ा है। कहा कभी भी नहीं उसने कि उसको भी मुझसे प्यार है, उसकी आँखों में नजर आता मुझको प्यार का इकरार है। उसके दिल की हर एक बात हम निगाहों से समझ लेते हैं, उसके खामोश से लबों की खामोशी भी हम पढ़ लेते हैं। दुनिया बदनाम ना कर दे इसलिए हमारा प्यार बेनाम है, जानते हैं हम तेरे दिल में हमारे लिए खुबसूरत मुकाम है। भूलेंगे ना तुझे कभी दिल की दुनिया में बसा के रखेंगें, वफ़ा के बदले वफ़ा ही देंगे कभी तुझसे जफ़ा ना करेंगें। ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।