Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल तुझको ही चाहे कहना मेरा ना माने। दिल को काबू क

दिल तुझको ही चाहे कहना मेरा ना माने।
दिल को काबू करना मुश्किल हो जावे।

हुआ है तेरे प्यार में पागल।
पहली नज़र में हो गया घायल।

दिल की चाहत का नया सवेरा हो।
जहांँ सिर्फ़ तेरा मेरा बसेरा हो।

दिल मेरा तुझमें ही खोया है।
कितना दफ़ा बिन तेरे रोया है।

आँखों में सजे हैं रंगीन ख़्वाब तेरे।
चाहत दिल के पूरे हो जाएं दिल के मेरे।
 ♥️ Challenge-983 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
दिल तुझको ही चाहे कहना मेरा ना माने।
दिल को काबू करना मुश्किल हो जावे।

हुआ है तेरे प्यार में पागल।
पहली नज़र में हो गया घायल।

दिल की चाहत का नया सवेरा हो।
जहांँ सिर्फ़ तेरा मेरा बसेरा हो।

दिल मेरा तुझमें ही खोया है।
कितना दफ़ा बिन तेरे रोया है।

आँखों में सजे हैं रंगीन ख़्वाब तेरे।
चाहत दिल के पूरे हो जाएं दिल के मेरे।
 ♥️ Challenge-983 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।