Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी आधी आबादी का वोट बटोरने रणबाँकुरे म

पल्लव की डायरी
आधी आबादी का वोट बटोरने
रणबाँकुरे महिला आरक्षण कानून बनाये थे
उनके सम्मान में सारे माननीय निर्विरोध आये थे
मगर आज हरष उनके सम्मान का देखिये
निजी जिंदगी का राजनीतिकरण हो रहा है
एक महिला सांसद का चरित्र हनन हो रहा है
रहने दीजिये साहब हम घर मे ही भले है
बहकती और भटकती सियासत तुम्हे मुबारक 
हम तो इज्जत के लिये,दाँव पर जिंदगी लगा देते है
तुम वेशर्मो से हम पार नही पा पायेंगे
तुम्हारी घिनौनी हरकतों से 
हम महिलायें मैदान ही छोड़ जायेगे
                                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #HBDKirronKher तुम्हारी घिनौनी हरकतों से
हम महिलाये मैदान ही छोड़ जायेगे
#nojotohindi

#HBDKirronKher तुम्हारी घिनौनी हरकतों से हम महिलाये मैदान ही छोड़ जायेगे #nojotohindi #कविता

189 Views