Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की💗💗 बस कविता ही नहीं बनाई उस पर पर अपने आ

एक लड़की💗💗
बस कविता ही नहीं बनाई उस पर
पर अपने आप बन जाएगी कविता।
जब सूरज हंसता हुआ उगेगा
और प्यार का संदेश देता हुआ डूब जाएगा।
जब हवा चलेगी 
और उसकी मौजूदगी का संदेश देगी।
जब रात होगी 
और सपनों की आहट आत्मा को जगा देगी ।
जब सावन आएगा 
और उसकी याद में आंसुओं की बारिश होगी।
 और जब विश्वास लड़खड़ाएगा तो वह 
उसे अपने विश्वास की डोर से थाम लेगी।
और बन जाएगी एक कविता 
जो सिर्फ उसी को समर्पित है।
 जो मेरा विश्वास है 
जो सिर्फ मेरी है।।‌💗💗
Nidhi27 💌 To my best friend 🤗
एक लड़की💗💗
बस कविता ही नहीं बनाई उस पर
पर अपने आप बन जाएगी कविता।
जब सूरज हंसता हुआ उगेगा
और प्यार का संदेश देता हुआ डूब जाएगा।
जब हवा चलेगी 
और उसकी मौजूदगी का संदेश देगी।
जब रात होगी 
और सपनों की आहट आत्मा को जगा देगी ।
जब सावन आएगा 
और उसकी याद में आंसुओं की बारिश होगी।
 और जब विश्वास लड़खड़ाएगा तो वह 
उसे अपने विश्वास की डोर से थाम लेगी।
और बन जाएगी एक कविता 
जो सिर्फ उसी को समर्पित है।
 जो मेरा विश्वास है 
जो सिर्फ मेरी है।।‌💗💗
Nidhi27 💌 To my best friend 🤗