Nojoto: Largest Storytelling Platform

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाय

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आशा खत्म होते ही निराशा भी मिट जातीं हैं ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सच्चा प्रेम केवल आत्मा और रूह से होता है क्यूंकि जो शरीर से होता है वो प्रेम नहीं भूख है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो ज्ञान -उपदेश -सत्संग -हमें अपने भीतर उतरना/डूबना नहीं सिखाते वो व्यर्थ है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की कार्बन कॉपी कभी भी मूल जैसी वास्तविक नहीं हो सकती  ,मूल हमेशा मूल ही रहता है इसलिए जो हैं -जैसे हैं उसी तरह से रहिये  ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' भीतर उतरना/डूबना
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आशा खत्म होते ही निराशा भी मिट जातीं हैं ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सच्चा प्रेम केवल आत्मा और रूह से होता है क्यूंकि जो शरीर से होता है वो प्रेम नहीं भूख है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो ज्ञान -उपदेश -सत्संग -हमें अपने भीतर उतरना/डूबना नहीं सिखाते वो व्यर्थ है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की कार्बन कॉपी कभी भी मूल जैसी वास्तविक नहीं हो सकती  ,मूल हमेशा मूल ही रहता है इसलिए जो हैं -जैसे हैं उसी तरह से रहिये  ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' भीतर उतरना/डूबना