Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुस्ने जाना के तारीफ़ मुमकिन नहीं आफरीं आफरीं आफरीं

हुस्ने जाना के तारीफ़ मुमकिन नहीं
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....
कोई देखे अगर तो कहे हमनशीं
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....

देखकर तुझको मुझको हुआ ये यकीं,
तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं,
कोई गुल सा कहे तो कोई महजबीं,
दिल ये चाहे बना लूं तुझे हमनशीं,
ये बदन है चमकती हुई चांदनी,
तेरी सांसें हैं छेड़े कोई रागनी,
यूं दिलों को लुभाती तेरी सादगी,
तेरे हुस्नों अदा की नहीं बानगी,
बंदगी बंदगी जिंदगी जिंदगी....
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....

कोई कहता है तुझको तराशा हुआ,
चांद को आइना ये दिखाता हुआ,
कैसे कैसे ये अरमां जगाता हुआ,
ख्वाब आंखों में मेरे सजाता हुआ।
जैसे हो अपसरा वो उतरती हुई,
बाग में हो कली जैसे खिलती हुई,
कोई खूश्बू हवा में बिखरती हुई,
साज पर धुन हो कोई खनकती हुई,
रागिनी रागिनी बांसुरी बांसुरी....... 
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....

©Shailesh Maurya #आफरीन #Beautiful 

#sunkissed #शैलशायरी  TAMANNA NAIN(taani) 032ci kirtima parvaiz ahmed Alfaaz Tere Mere
हुस्ने जाना के तारीफ़ मुमकिन नहीं
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....
कोई देखे अगर तो कहे हमनशीं
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....

देखकर तुझको मुझको हुआ ये यकीं,
तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं,
कोई गुल सा कहे तो कोई महजबीं,
दिल ये चाहे बना लूं तुझे हमनशीं,
ये बदन है चमकती हुई चांदनी,
तेरी सांसें हैं छेड़े कोई रागनी,
यूं दिलों को लुभाती तेरी सादगी,
तेरे हुस्नों अदा की नहीं बानगी,
बंदगी बंदगी जिंदगी जिंदगी....
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....

कोई कहता है तुझको तराशा हुआ,
चांद को आइना ये दिखाता हुआ,
कैसे कैसे ये अरमां जगाता हुआ,
ख्वाब आंखों में मेरे सजाता हुआ।
जैसे हो अपसरा वो उतरती हुई,
बाग में हो कली जैसे खिलती हुई,
कोई खूश्बू हवा में बिखरती हुई,
साज पर धुन हो कोई खनकती हुई,
रागिनी रागिनी बांसुरी बांसुरी....... 
आफरीं आफरीं आफरीं आफरीं.....

©Shailesh Maurya #आफरीन #Beautiful 

#sunkissed #शैलशायरी  TAMANNA NAIN(taani) 032ci kirtima parvaiz ahmed Alfaaz Tere Mere