तेरी जोगन बन गई हूँ, मैं सिर्फ़ तुझसे ही प्यार करूँगी। भले तू मुझसे दूर रहे, फिर भी तेरा मैं इंतज़ार करूँगी। कितनी हसरतें हैं दिल में मेरे, तुझको अपना बनाने की। काश तू मुझको मिल जाये, हर सपना मैं साकार करूँगी। सखियाँ भी मुझे छेड़ती हैं, हरपल अब लेकर नाम तेरा। कैसे तुझ बिन अपनी चाहत का, अब मैं इज़हार करूँगी। तू ही मेरी है पहली चाहत, तू आख़िरी मोहब्बत भी है। हमारे इस रिश्ते को, सबके सामने मैं स्वीकार करूँगी। दिल की मेरी ख़्वाहिश है, तुझको जी भर निहारने की। काश तू सामने आ जाए, जी भरके तेरा मैं दीदार करूँगी। गर तुझे देख मैं कह ना पाऊँ, मेरी हया से तुम पढ़ लेना। तुम होंठों से इक़रार करोगे, आँखों से मैं स्वीकार करूँगी। ♥️ Challenge-811 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।