Nojoto: Largest Storytelling Platform

बोलने लगे तो अल्फाज खामोशी मॆं लगे जो जज्बात संचार

बोलने लगे तो अल्फाज
खामोशी मॆं लगे जो जज्बात
संचारित होने लगे तो आदान -प्रदान यहीं तो कहलाये शब्दों की दास्तान
कभी विचारों को प्रकट करने के रूप मॆं
कभी लाखों गिर्हो को सुलझाएँ जो
आखिर वहीँ होते है शब्दों की व्याकरण के पैमाने
जिनको हर कोई कैसे जाने
जो उतरे गहरे हिन्दीकला मॆं
वो ही गहनता पूर्वक शब्दों की व्याकरण सौहद्र और अर्थयुक्त पहचाने ।
# स्वातिकीकलमसे । #NojotoQuote #nojopoemby#swatikikalamse
बोलने लगे तो अल्फाज
खामोशी मॆं लगे जो जज्बात
संचारित होने लगे तो आदान -प्रदान यहीं तो कहलाये शब्दों की दास्तान
कभी विचारों को प्रकट करने के रूप मॆं
कभी लाखों गिर्हो को सुलझाएँ जो
आखिर वहीँ होते है शब्दों की व्याकरण के पैमाने
जिनको हर कोई कैसे जाने
जो उतरे गहरे हिन्दीकला मॆं
वो ही गहनता पूर्वक शब्दों की व्याकरण सौहद्र और अर्थयुक्त पहचाने ।
# स्वातिकीकलमसे । #NojotoQuote #nojopoemby#swatikikalamse
swatisoni4835

swati soni

Growing Creator