तेरे दिल के ताखे पर अपने प्यार की याद छोड़ आया हूँ जब-जब याद आऊँ उसे उठा कर देख लेना अग़र रोना आये तो याद को ताखे पर रख रो लेना, मुश्किलें तो बहुत होंगी मुझे भुलाने में मग़र अपने पति के आँखों मे मुझे ढूंढ कर उनके साथ खो लेना, तेरे दिल के दरवाजे की कुंडी पे अपने हाथ की निशान छोड़ आया हूँ जब याद आये तो कुंडी पे अपना हाथ रख के थोड़ा रो लेना praajm_amit #my_last_love, #break_up, #love_pain,#last_memories, #dil_se_dil_tak 🌻राधाकृष्णप्रिया💖Deepika🌻 Manas shandilya sheetal pandya मेरे शब्द