वो खुला आसमां, जिसमे दिखते थे पंछी हजार।। कहा गई वो कोयल की कूक, बगुले की बांग।। 2G से 5G के ज़माने में, आसमां घिर गया तरंगों से।। अब ना आती वो गौराया, ना रह गए पंछी की आवाज।। सब फोन में घुसे हुए हैं, सुन लेते हैं वीडियो चला कर कुछ आवाज। मार दिए इंसानों ने सबको, मर गई इंसानियत की बयार।। ©0 #Sunhera #Aasmaan #Nojoto #nojotohindi #Panchhi #Insaniyat