चाहत में बसे प्यार को, नफरत से सुखाया करते हैं लोग,, क्यू आँसू पोछने वाले को ही, अक्सर रुलाया करते हैं लोग, अब रिश्ते निभाए भी तो केसे निभाए,इस मतलबी दुनिया में.. जरा से स्वार्थ को लेकर ही, दिलदारो के दिल को दुखाया करते हैं लोग ©K. R. Shayar #दिल #दुखाया #करते #हैं #लोग Priyanka Sahwal Reena R singh misti Sangeeta Yadav GOuri sharma