जब से दिल चलने लगा तेरे संग प्यार की राहों पर जिंदगी का हर एक सफर सुहाना सा लगने लगा है। तुम्हारा नशा चढ़ा है दिल-ओ-दिमाग पर इस कदर, मयखाने का हर नशा तेरे आगे बेकार लगने लगा है। मेरा दिल उड़ने लगा है ख्वाहिशों के पंख लगा कर, जब से तेरे संग प्यार के नए नए ख्वाब बुनने लगा है। ♥️ Challenge-665 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।