lovefingers एक एहसास रहना चाहिए... की दिन हो या रात अच्छा वक्त हो या बुरा हालात अगर दिल में छुपे हैं जज्बात तो हमें अपनो के प्रति प्यार का लगाव का अपनत्व का कर्तव्य का हमसफर का हमदर्द का इंसानियत के नाते अपने फर्ज का एक एहसास रहना चाहिए क्योंकी दायरे कम हो जाते दुनिया छोटी हो जाती हैं पर एक नियत से बनी इंसानियत हमेशा बड़ी रहती हैं, की हजारों कमियां हैं तुममें पर तुम्हारे लिए अपनो के अलावा वो जीव जन्तु भी है जिनके दर्द से तुम्हें फर्क पड़ता हैं उनके प्रति तुम्हें एहसास है तो फिर तुम सही हों और एक सही इंसान हो । ©–Muku2001 #lovefingers #Quote #Love #प्यार #mohabbat #इश्क #muku2001 #Nojoto #Zindagi #Truth