जिज्ञासायें और प्रश्न हज़ार मन में कौंधते हैं बार-बार क्यों जन्मते हैं हम धरा पर ? क्या सत्य है पुनर्जन्म का विचार ? क्यों अनेक रिश्तों के जाल ? क्यों मात्र कुछ दिनों का व्यवहार ? क्यों देहावसान पर विलाप ? क्यों नवजन्म पर त्योहार ? कहाँ से आते हैं कहाँ को लौट जाते हैं क्या है जिंदगी के उस पार ? क्यों विभिन्न रूपों के बाद रहते "अनाम" ? जानना है मुझको क्या है जिंदगी का सार। #anumika