कभी बेकरारी सी रहा करती थी जिन्हें, वह छटपटाहट, अब दिखाई नहीं देती। जिनकी मोहब्बत की तासीर गर्म सी थी, वह गर्माहट भी, अब दिखाई नहीं देती। अब तो हालात ये है कि उनके आने की, कोई आहट भी, अब सुनाई नहीं देती।। मोहब्बत की तासीर..! #मोहब्बत #तासीर #गर्म #गर्माहट #आहट #तड़प #बेकरारी #छटपटाहट #nojoto #प्यार