उनकी याद उनकी याद जब भी मुझको सताती हैं, भूली बिसरी सारी यादें ताजा हो जाती है, आंखों से तब अश्कों की धाराएं बह आती है, चाहती थी जिन बातों को भूलना वो याद आ जाती है, पर उनके दूर होने का एहसास दिल को तोड़ जाता है, फिर इस दुनिया में बस उदासी अपनी नजर आती है, उनकी यादें फिर जीने का सहारा बन जाती हैं। ©Priya Gour उनकी याद... #PoetInYou #11April 11:30 #Yaad #QandA #nojotowriters