तुझको तेरा नसीब रुलाए खुदा करे तू भी किसी का प्यार न पाए खुदा करे, रातों में तुझको नींद न आए खुदा करे। तू दर बदर की ठोकरें खाए खुदा करे, मंजिल कभी भी प्यार की तुझको न मिल सके तू भी दुआ को हाथ उठाए खुदा करे, आए बहार तेरे गुलिस्तां में बार बार तुझपे कभी निखार न आए खुदा करे, तुझ पर शबे विसाल की रातें हराम हों शम्मा जला जला के बुझाए खुदा करे.! ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #तू_भी_किसी_प्यार_न_पाए_खुदा_करे.. hindi poetry on life sad poetry