मां आदि शक्ति जगदम्बा है माता भवम भवानी तुम ही हो जगत रचैता तुम ही हो जग कल्याणी तुम असुर निकन्दनी माता तुम जग की भाग्यविधाता हे मइया शेरा वाली हे मइया जोता वाली तुमने ही असुर संहारे तुमने ही भक्त उबारे कण*कण में आप समाई तेरी महिमा गाई न जाये ब्रह्म*बिष्णु,शिवशंकर नित ध्यान तुम्हारा धरते नित ध्यान तुम्हारा धरते मां सुमिरन भी हैं करते तुम अजर*अमर*अविनासी तुम हो घट*घट की वासी मां मैं गिरीश शरण तेरी आया दे दो चरणों की छाया🙏 जय माता की #gk001