ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है यूँ तो ख्वाहिशें हजार थीं, आजमाइशें भी बेशुमार थीं। किस बात पे मुस्कुराता मैं, तकलीफों की भरमार थी। इश्क था नहीं जिंदगी में, इसी खुशी की दरकार थी। खुशी की दरकार। #khwahish #ख्वाहिश #आजमाइश #जिंदगी #इश्क #दरकार #बेशुमार #nojoto