माँ तुझे इंसान कहु या ईश्वर नदिया कहु या सागर क्यूं क्यूं क्यूं रोती है तू मेरे लिए क्या मुझसे ज्यादा तुझे अहसास है कितने दर्द है मेरे इस दिल ने सहे मैं तो सह कर भी सो जाता हूं मैं तो सह कर भी सो जाता हूं तू रो रो कर कैसे जागती है मेरे लिए #Mother'sDaySpecial #मातृदिवस #WOD #MAA #mother #love #NojotoHindi #hindipoetry #hindikavita #hindi #kavita #feelings #aashishvyas #nojoto