Nojoto: Largest Storytelling Platform

हारता तो हर कोई है मगर जितने की उम्मीद जिंदा रखो..

हारता तो हर कोई है मगर
जितने की उम्मीद जिंदा रखो..
खोजते रहो अपने आप को
तुम यहां वहां..
लेकिन क्या है तू कैसा है तू
ये बात हर पल अपने मन मैं रखो..

हारता तो हर कोई है मगर
जितने की उम्मीद जिंदा रखो...

खो तो जाता है..
हर कोई इंसान इस जहां में..
लेकिन फिर भी
मै पा लूंगा अपने आप को..
फिर भी अपने आप को खोजने की
उम्मीद जिंदा रखो..

हारता तो हर कोई है मगर
जितने की उम्मीद जिंदा रखो....

©vinni.shayr जितने की उम्मीद....

#उम्मीद
हारता तो हर कोई है मगर
जितने की उम्मीद जिंदा रखो..
खोजते रहो अपने आप को
तुम यहां वहां..
लेकिन क्या है तू कैसा है तू
ये बात हर पल अपने मन मैं रखो..

हारता तो हर कोई है मगर
जितने की उम्मीद जिंदा रखो...

खो तो जाता है..
हर कोई इंसान इस जहां में..
लेकिन फिर भी
मै पा लूंगा अपने आप को..
फिर भी अपने आप को खोजने की
उम्मीद जिंदा रखो..

हारता तो हर कोई है मगर
जितने की उम्मीद जिंदा रखो....

©vinni.shayr जितने की उम्मीद....

#उम्मीद