जला दिया पुतला रावण का मगर, लगता है रावण जल कर हवा में घुल गया। सबके अंदर एक रावण छुपा है, लगता है थोड़ा-थोड़ा सब के भीतर घुस गया। दशहरा है दस बुराइयों को हराना, लगता है बुराई ने सबको अपना बना जीत लिया। रावण का पुतला बनाना और जलाना बहुत आसान है, बनाया और फिर जला दिया। मगर सभी जानते हैं अपने अंदर और बाहर के रावण को कितना मुश्किल है जलाना। विश्वास करें तो कोई कैसे, किसी पर, कलयुग में राम के वेश में रावण छुपे बैठे हैं यहां। अगर हर इंसान अपने अंदर के रावण को जानकर मार ले, तो रामराज आ सकता है। दूसरों को छोड़ खुद के अंदर के दुर्भावों को जला दूर करे,तो हर रावण मर सकता है। Contest 5(Hindi) प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। ❤️ उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें ❤️ कोई पंक्ति सीमा नहीं,आज के परिप्रेक्ष्य में अपनी रचना लिखें ❤️ शब्द चयन उपयुक्त होना चाहिए किसी भी प्रकार का अनैतिक एवं अनुचित व्यवहार माननीय नहीं होगा। ❤️ लिखते समय मात्राओं का वह शब्द चयन का ध्यान रखें, त्रुटियांँ न करें।