इरादा एक इरादा ऐसा, थोड़ा और निखर जाऊं एक ऐसा किरदार बन जाऊं, हो ख़ुद पे भरोसा भी, और बुलंद हौसला भी, हो अगर जीत भी, ना हो घमंड फ़िर भी हो अगर हार भी, तो सीख लूं सबक भी, चलूं दुनिया के साथ भी, और रहूं दुनिया से आगे भी। ©Gunjan Rajput एक इरादा ऐसा, थोड़ा और निखर जाऊं एक ऐसा किरदार बन जाऊं, हो ख़ुद पे भरोसा भी, और बुलंद हौसला भी,