रिश्तों को संभालना हो तो कड़वे घूँट पीना ही पड़ता है, परिवार में स्नेह बनाए रखने के लिए मन विरुद्ध कार्य करना ही पड़ता है।। यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।