जरूरत नहीं किसी की हमें अब हम खुद में ही काफी हैं, जो भरोसा किया था अपनों पे वो राख होते देखा है, मौसम की तरह न जाने कितने अपनों को बदलते देखा है, जिन पे गुरूर था हमें कभी उस गुरूर को भी टूटते देखा है, अपनों के भीड़ में भी खुद को अकेला महसूस कर के देखा है, हां, जरूरत नहीं किसी की हमें अब हम खुद में ही काफी हैं। (3) जिन पे गुरूर था हमें कभी उस गुरूर को भी टूटते देखा है, #poetry, #nojoto, #nojotohindi, #nojotoquote, #love, #loveyourself, #broken, #brokenheart, #breakup, #maa, #mom, #momiloveyou,