Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ हम कथा सुनाये श्री राम भक्त हनुमान की, बचपन स



आओ हम कथा सुनाये श्री राम भक्त हनुमान की, बचपन से हैं बलशाली सूरज को फल समझकर खा गए थे हनुमान जी ,

राम राम का नाम जपकर बड़े हुए बाल हनुमान सब कहते हैं उनको पवन पुत्र हनुमान।

करते हैं सदा भक्तो के कष्टों का निवारण सदैव रक्षा करते
हऱ भक्त की ऐसे हैं मेरे वीर हनुमान,














मे तो कुछ ना जानू हर वक़्त हनुमान जी का नाम पुकारू आते है हऱ बार मेरे बुलाने पर मेरे हनुमान।
भक्तो के हैं वो पालनहार करते हैं भक्तो का बेड़ापार सबसे शक्तिशाली हैं हनुमान जी ।

रावण की लंका जलाई लक्ष्मण जी मूर्छित हुए संजीवनी बूटी लाकर हनुमान जी ने उनकी जान बचाई। आओ हम कथा सुनाएं श्री राम भक्त हनुमान की।

©Purnima Rai
  hanuman jayanti
purnimarai1702

Purnima Rai

New Creator

hanuman jayanti #समाज

522 Views