Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा प्यार सूर्य के जैसा, चमक स्वयं की बिखराता है।

तेरा प्यार सूर्य के जैसा, चमक स्वयं की बिखराता है।
मेरा प्यार चमकता चंदा, ऊर्जा तक तुमसे पाता है।
कमी रोशनी की है मुझमें, इसमें कुछ दोराय नहीं पर,
अंधकार में साथ निभाना , मुझको अच्छे से आता है।

©मनोज मानव #Shiva&Isha दिनेश कुशभुवनपुरी Karan Dheeraj Srivastava RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित' अलका गुप्ता 'भारती'