Nojoto: Largest Storytelling Platform

याद नही आता कि कब मैं जी भर मुस्कुराया था कब तुमसे

याद नही आता कि कब मैं जी भर मुस्कुराया था
कब तुमसे मिलने आया था कब तुम शर्मायी 
और कब मुझसे मिलने आयी थी,
कब मुझसे रूठी थी और मैने तुम्हे मनाया था
याद नही आता कब चैन से मैं सोया था
याद नही आता कि कब खुल के रोया था
आज तो बस दुबक के तन्हाई में रोता हूँ
सारे गम हंस के सहता हूँ,
कि याद नही आता कब किसी ने चुप कराया था
दुनिया बदल गयी है,चेहरे बदल गए है
वक्त वो नहीं रहा जब चेहरा औरर इंसान एक होता था।
 #yaadnhiaata#Nojotohindi#nojoto#quotes
याद नही आता कि कब मैं जी भर मुस्कुराया था
कब तुमसे मिलने आया था कब तुम शर्मायी 
और कब मुझसे मिलने आयी थी,
कब मुझसे रूठी थी और मैने तुम्हे मनाया था
याद नही आता कब चैन से मैं सोया था
याद नही आता कि कब खुल के रोया था
आज तो बस दुबक के तन्हाई में रोता हूँ
सारे गम हंस के सहता हूँ,
कि याद नही आता कब किसी ने चुप कराया था
दुनिया बदल गयी है,चेहरे बदल गए है
वक्त वो नहीं रहा जब चेहरा औरर इंसान एक होता था।
 #yaadnhiaata#Nojotohindi#nojoto#quotes
ramjipathak0389

Ramji Pathak

Bronze Star
New Creator