संभाल कर रखिए अपने स्वविवेक को आभासी दुनिया में कहीं खो ना जाए! ❣️❣️❣️ जीवन बहुत😌 सुंदर है और ईश्वर🌹 की सबसे सुंदरतम कृति 😊इंसान ,कभी भी किसी की भावनाओं को आहत😌 करने का अधिकार हमारे पास नहीं है हम सिर्फ ❣️प्रेम के अनुयाई है, छल, कपट 🌹विश्वासघात यह हमारे अधिकार में नहीं है शब्दों की गरिमा को बनाए रखना हमारा😊😊दायित्व है , हमारे पास अधिकार है तो सिर्फ और सिर्फ दुखों को दूर करने का , निस्वार्थ भाव से प्राणियों से प्रेम करने का❣️🌹राधे-राधे ❣️🌹😊😊 #प्रेम #विश्वास #जीवन #हदय 😌😌🙏