Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर्म-भूमि में लौटने को, मैं आज वो घर छोड़ आया हूँ,

कर्म-भूमि में लौटने को, मैं आज वो घर छोड़ आया हूँ,
वालिद औ' वालिदा की आँखों में आँसू छोड़ आया हूँ। अक्सर बच्चों से ज़्यादा आँसू माँ-बाप की आँखों में होते है, जब दिवाली की छुट्टियाँ खत्म होने के बाद बच्चे अपनी कर्म-भूमि को लौट जाते हैं।
बस ऐसे ही अपने माता-पिता को कुछ आँसू और एक उम्मीद दे कर, कि मैं जल्द लौटूंगा, मैं भी अपनी कर्म-भूमि को लौट गया।

इकराश़

#YqBaba #YqDidi #IkraashNaama #awayfromhome
कर्म-भूमि में लौटने को, मैं आज वो घर छोड़ आया हूँ,
वालिद औ' वालिदा की आँखों में आँसू छोड़ आया हूँ। अक्सर बच्चों से ज़्यादा आँसू माँ-बाप की आँखों में होते है, जब दिवाली की छुट्टियाँ खत्म होने के बाद बच्चे अपनी कर्म-भूमि को लौट जाते हैं।
बस ऐसे ही अपने माता-पिता को कुछ आँसू और एक उम्मीद दे कर, कि मैं जल्द लौटूंगा, मैं भी अपनी कर्म-भूमि को लौट गया।

इकराश़

#YqBaba #YqDidi #IkraashNaama #awayfromhome