Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल और दिमाग के बीच जब द्वंद चल रहा हो, तब परिवार,

दिल और दिमाग के बीच जब द्वंद चल रहा हो,
तब परिवार, समाज, दुनियां-दारी किसी की ना सुनो । 
अपने मन की भी ना सुनो।

सुनो तो सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने दिल की ।
क्योंकि दिल से निकली आवाज़ आपके अंदर की आवाज़ होती है 
जिसे परमात्मा की आवाज़ कहते हैं  !

©Anjali Kumari
  #innersoul