खुशनुमा जिन्दगी आजकल लोग मुस्कुराना भूल गए छोटी सी छोटी बात पर रूसवा होना सीख गए धीरज तो जैसे गायब हो गया लोगों का अपनो पर विश्वास खो गया हर रिश्ते को हम धन से आकने लगे अपने आपको अकेला महसूस करने लगे सोच को थोड़ा सा बदलकर देखो अपनों के लिए जरा सा संयम रखकर देखो हर रिश्ते की खूबसूरती नज़र आएगी जिंदगी हमेशा के लिए खुशनुमा हो जाएगी ©_muskurahat_ खुशनुमा जिन्दगी आजकल लोग मुस्कुराना भूल गए छोटी सी छोटी बात पर रूसवा होना सीख गए धीरज तो जैसे गायब हो गया लोगों का अपनो पर विश्वास खो गया हर रिश्ते को हम धन से आकने लगे अपने आपको अकेला महसूस करने लगे सोच को थोड़ा सा बदलकर देखो