सज गया हर फूल जिनके इस्तक़बाल में, मौसम भी सुहाना हो चला जिनके इंतज़ार में। पत्तों पर हरियाली अब ख़ूब छाई है, खेतों में सरसों फिर से लहलहाई है। दिल खोल के इनका वंदन करो, खुशी से बसंत का अभिनंदन करो। माँ सरस्वती जी को सत सत नमन। आज जो भी लिख, बोल ,समझ पता हो सब आपकी कृपा है। #yqhindi #yqdidi #saraswatipuja #basantpanchami #namami #vandana #yqbaba