Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अगर सच मे समझते हो तो , आज से मेरी ख़ामोशी सम

White अगर सच मे समझते हो तो ,
आज से मेरी ख़ामोशी समझना ।

आज से हम कुछ नहीं कहेंगे,
हो सके तो बिन कहे अल्फ़ाजो को सुनना ।

हाथ थक चुके है अब एहसास लिख लिख के,
पढ़ सको तो तुम अब इन कोरे काग़ज़ों को पढ़ना ।

धुँधली सी होने लगी है अब चेहरे की आभा,
हो सके तो महसूस करना इन अश्को का छलकना ।

यूँ तो ये सब कुछ भी समझना जरूरी नही,
पर समझ जाओ तो कम होगा इस दिल का तड़पना ।

दिल की ख्वाइशों का यूँ तो कोई अन्त नही,
पर अब औऱ नही चाहती ये रूह भी भटकना ।

©Shivkumar
  #sad_shayari #SAD 



अगर सच मे समझते हो तो ,
आज से मेरी #ख़ामोशी  समझना ।

आज से हम कुछ नहीं कहेंगे,

#sad_shayari #SAD अगर सच मे समझते हो तो , आज से मेरी #ख़ामोशी समझना । आज से हम कुछ नहीं कहेंगे, #कविता #एहसास #महसूस #रूह #चेहरे #ख्वाइशों #अल्फ़ाजो

189 Views