Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहां बड़े से बड़े केस सत्यवादी राजाओं के राज्यों

जहां बड़े से बड़े केस
 सत्यवादी राजाओं के
 राज्यों में, चंद समय में 
सुलझते थे, वहीं 
 अनर्थकारी कलयुग में 
छोटे छोटे मुकदमे,
दुष्ट कानूनी दरिंदों के
हत्थे चढ़ उलझते चले 
जाते हैं।अपना केस मुजरिम 
स्वयं आसानी से 
सुलझा सकता है, लेकिन 
पुलिस, वकील,जज 
उसे कमाई का साधन 
बनाये रखने हेतु 
उलझाते हैं

©Deepa Didi Prajapati 
  #मुजरिम _कानून