हाथ तूने मेरा इस कदर थाम लिया मैने तुझको ही अपना जहां मान लिया तुम हस्ते रहो मुस्कुराते रहो बस जहा भी रहो खिलखिलाते रहो मैं रहूं ना रहूं पर तू खुश ही रहे यूं खुदा से तेरी खुशियों का समा मांग लिया ©Somesh Kumar #TeraHaath