Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिनके दर्शन से हार भी लगे जीत की तरह। बहुत कम हैं

जिनके दर्शन से हार भी लगे जीत की तरह।
बहुत कम हैं इंसान आज हरप्रीत की तरह।।

कभी देखा नहीं उन्हें ग़ुस्सा करते किसी से,
वो स्वभाव से हैं बिल्कुल ही शीत की तरह।

आप लाख रहो तनाव, उलझनों में अगर,
उनके साथ रहकर लगता है मीत की तरह।

स्वभाव के हैं धनी वो बहुत ही शीतल हैं,
मधुर हैं वो सख्स बिल्कुल गीत की तरह।

सदैव बनी रहे कृपा वाहेगुरू का उन पर,
वो बने रहे ज़िन्दगी में सत्यजीत की तरह। #haripreet_sir
#yqdidi #yqbaba  #yqquotes  #love  #executive #senior_executive
जिनके दर्शन से हार भी लगे जीत की तरह।
बहुत कम हैं इंसान आज हरप्रीत की तरह।।

कभी देखा नहीं उन्हें ग़ुस्सा करते किसी से,
वो स्वभाव से हैं बिल्कुल ही शीत की तरह।

आप लाख रहो तनाव, उलझनों में अगर,
उनके साथ रहकर लगता है मीत की तरह।

स्वभाव के हैं धनी वो बहुत ही शीतल हैं,
मधुर हैं वो सख्स बिल्कुल गीत की तरह।

सदैव बनी रहे कृपा वाहेगुरू का उन पर,
वो बने रहे ज़िन्दगी में सत्यजीत की तरह। #haripreet_sir
#yqdidi #yqbaba  #yqquotes  #love  #executive #senior_executive
nirj5311016606344

Nir@j

New Creator