Nojoto: Largest Storytelling Platform

अकेले कहीं कोई साँझ मिले तो मेरा ठिकाना देना मैं

अकेले कहीं कोई साँझ मिले तो मेरा ठिकाना देना 
मैं वही हूँ कहकर मेरा पता पुराना देना
 सिकुड़े कागजो की वही  अनकही बात
  कह देना स्पर्श जगाता है जज्बात
 मेरा माँझी दौड़ता आएगा बस उसको मेरा नाम बता  देना
 बो थोड़ा बुध्धु है उसके सिर पर बिखरे बालो को बिखेर देना
  आँखो में उनमादी लाता है
 शाम होते होते शोर हमारी कहानी बताता है
  शरारती दोपहर को  रात का ठिकाना देना
मैं वही हूँ कहकर मेरा पता पुराना देना
न समझ पाए अगर बाते तुम्हारी वो
  ऊपर उठते कोहरे को दिखा देना
मैं वही चाँद हूँ  बस नजरो को थोड़ा उठा देना 
 #NojotoQuote
अकेले कहीं कोई साँझ मिले तो मेरा ठिकाना देना 
मैं वही हूँ कहकर मेरा पता पुराना देना
 सिकुड़े कागजो की वही  अनकही बात
  कह देना स्पर्श जगाता है जज्बात
 मेरा माँझी दौड़ता आएगा बस उसको मेरा नाम बता  देना
 बो थोड़ा बुध्धु है उसके सिर पर बिखरे बालो को बिखेर देना
  आँखो में उनमादी लाता है
 शाम होते होते शोर हमारी कहानी बताता है
  शरारती दोपहर को  रात का ठिकाना देना
मैं वही हूँ कहकर मेरा पता पुराना देना
न समझ पाए अगर बाते तुम्हारी वो
  ऊपर उठते कोहरे को दिखा देना
मैं वही चाँद हूँ  बस नजरो को थोड़ा उठा देना 
 #NojotoQuote