वो मुझे कभी पानी भी पिलाती है, तो उस पानी को शराब कर देती है.... वो सादे लिबास में बिंदी लगाकर, मेरा दिमाग खराब कर देती है.......... और जिस दिन उसको मैं न देखूँ तो, तबियत भारी-भारी सी लगती है....... आलम ये है कि उसकी एक झलक, मेरे दिन को लाजवाब कर देती है......... ©Poet Maddy वो मुझे कभी पानी भी पिलाती है, तो उस पानी को शराब कर देती है.... #Water#Liquor#Simple#Mind#Day#Health#Situation#Glimpse#Wonderful..........